तापसी पन्नू आज बॉलीवुड की टॉप स्टार्स में शामिल हैं. लंबे समय तक किराए के घर में रहने के बाद साल 2018 में तापसी अपने खुद के मकान में शिफ्ट हुई थीं. उन्होंने मुंबई में अपने अपार्टमेंट की फोटो शेयर कर पुरानी यादें साझा की है.
तापसी पन्नू बॉलीवुड की बेबाक और मजबूत एक्ट्रेसेज में से एक हैं. उन्होंने कड़ी मेहनत और लगन से कुछ ही समय में दर्शकों के बीच अपनी अलग पहचान बनाई. आज वे बॉलीवुड की टॉप स्टार्स में शामिल हैं. मुंबई में काम के दौरान लंबे समय तक किराए के घर में रहने के बाद साल 2018 में तापसी अपने खुद के मकान में शिफ्ट हुई थीं. उन्होंने मुंबई में अपने अपार्टमेंट की फोटो शेयर कर पुरानी यादें साझा की है.
तापसी ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें वे अपने अपार्टमेंट के बाहर नजर आ रही हैं. यह मुंबई में उनके खुद के घर की तस्वीर है. इसी के साथ तापसी ने लिखा- 'ये वही दिन है जिस दिन मुंबई में मेरे खुद के अपार्टमेंट में सभी इंटीरियर वर्क पूरे हो चुके थे और मेरा घर तैयार था. वह बहुत अजीब था कि जब मैं मनमर्जियां की शूटिंग के लिए निकली तब अपने पुराने अपार्टमेंट से निकली थी, जो कि मैंने पहली बार मुंबई आने पर किराए पर लिया था. अब जब मैंने अपनी फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है तो मैंने अपने नए अपार्टमेंट में एंटर किया है. जैसे कि एक नया चैप्टर शुरू हुआ है.'
https://www.instagram.com/p/B_bp--ZJDjP/?utm_source=ig_embed
'मुझे इस बात का एहसास हो गया है कि आप कितनी भी कोशिश कर लें मकान तो मकान ही रहेगा जब तक उसमें आपका परिवार नहीं रहता वह घर नहीं बन सकता. यहां एक नीला दरवाजा है जो कि मैं अपने घर में चाहती थी और मैं हमेशा अपने नेम प्लेट के बजाय एक लोगो चाहती थी, जो ऊंचा उड़ने की चाहत रखने वाला हो.'
सिंगल एक्टर को मकान के लिए भी करना पड़ता है स्ट्रगल- तापसी
ये तो रही उनकी यादें लेकिन अपने खुद के अपार्टमेंट में शिफ्ट होने से पहले उन्होंने अपने स्ट्रगल के बारे में बताया था. मुंबई मिरर के साथ एक कन्वर्सेशन में तापसी ने कहा था एक्टर के लिए घर ढूंढना बहुत मुश्किल है. उन्होंने कहा- 'एक सिंगल एक्टर को कोई भी किराए पर मकान नहीं देना चाहता है. वे हमारे जॉब पर भरोसा नहीं करते हैं. लोग 500 रुपए खर्च कर थिएटर में जाकर हमें लाइव देख सकते हैं हम एक ही समाज में नहीं रह सकते हैं.'